शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आसमान मे छाए काले बादल, देर शाम 6 बजे के बाद ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे लोगों के इस गर्मी में राहत मिल गई। हालांकि बादलों ने कुछ मिनिट पानी बरसाया जिससे सडके गिली हो गई। पिछले चार दिनो से तापमान 44 डिग्री पर ही टिका हुआ था, बल्कि बीती रात,रात के तापमान मे 3 डिग्री का इजाफा हुआ था जिससे दिन के साथ रात में लोग राहत नही मिली।