शिवपुरी। पिछोर 33/11 केव्ही उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 केवी फीडर पर रखरखाव कार्य किए जाने हेतु पिछोर शहर अंतर्गत कोर्ट फीडर पर 30 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. फीडरों के बंद रहने से 30 जून को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कोर्ट फीडर अंतर्गत शिवपुरी रोड, रन्नौद रोड, बस स्टैंड, तहसील मोहल्ला, बड़ा बाजार, गणेश चौक, पाठक मोहल्ला, चांदनी चौक, खटकियाना मोहल्ला, रेंज मार्केट, नगरिया कॉलोनी, ठाकुर बाबा कॉलोनी आदि क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेंगी।