शिवपुरी। शिवपुरी की बेटी व आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात सोनाली त्रिवेदी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। भटनावर निवासी इंजीनियर सतीश व दीपा त्रिवेदी की पुत्री सोनाली ने डाँ आभा वाजपेयी के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में ई-गवर्नेंस का अध्ययन व जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ई-गवर्नेंस की भूमिका का विश्लेषण विषय पर शोध किया है। सोनाली वर्तमान में दमोह जिले में पदस्थ हैं और 2021 में उन्हें मप्र गौरव रत्न सम्मान भी मिल चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर शहरवासी उत्साहित हैं और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।