शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले खोरघार गांव में बिजली विभाग के आउअ सोर्स कर्मचारी की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था,अचानक उसे करंट का तेज झटका लगा और वह नीचे गिर जिससे उसकी मौत हो गई।
दिनेश रावत निवासी ग्राम कबीरखेड़ी थाना सिरसौद ने बताया कि मेरा भाई गिर्राज रावत उम्र 35 साल सिरनाम सिंह रावत बिजली विभाग में शिवपुरी ग्रामीण में लाइन हेल्पर (आउट सोर्स) के पद पर करीब 10 साल से काम कर रहा है।
आज 24 जून को सुबह करीब 10 बजे मेरा भाई घर से ड्यूटी पर गया था दिन में करीब 3:30 बजे मुझे जसवंत ने फोन पर बताया कि गिर्राज को खोरघार में ड्यूटी के दौरान बिजली के खंभे पर काम करते समय करंट लग गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।