SHIVPURI NEWS - पाकिस्तान के पोषित आतंकवाद के खिलाफ शहर में पुतला फूंका, कहा कड़े कदम उठाने होंगे

Bhopal Samachar

शिवपुरीं। शिवपुरी शहर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने शहर के माधव चौक पर पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का पुतला जलाया गया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पाकिस्तान पर जम्मू की शांति भंग करने का आरोप लगाया व केन्द्र सरकार से जम्मू में शांति बहाली की मांग की।

एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री देशराज नारोलिया ने कहा कि पाकिस्तान पोषित निर्मम आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों एवं सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है बल्कि देश की अस्मिता पर भी हमला है, केन्द्र सरकार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का अंत करने कड़े फैसले लेने चाहिए।

वही जिला संयोजक गौरव राजपूत ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में जम्मू कश्मीर की अच्छी भागीदारी के कारण पाकिस्तान बौखला गया है वहां आतंकी हमले करके आम जन को डराना चाहता है, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार मुस्तैदी से आतंकी आकाओं को सबक सिखाए व पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाए। इस दौरान एबीवीपी के साइंस कॉलेज परिसर अध्यक्ष सूरज गुर्जर, शिवम धाकड़,पीयूष शर्मा,देव शर्मा,राहुल धाकड़, विक्रम गुर्जर, शिवम शर्मा ,बॉबी गुर्जर,अनिल ,राजपाल गुर्जर ,मोहित चंदेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।