पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग का अपहरण हो गया है। नाबालिग घर से कोचिंग पढने की कहकर निकली थी,लेकिन उसके बाद कोचिंग से घर वापस नही आई। नाबालिग के पिता की सूचना पर भौती थाना पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तिंधारी हाल भौंती निवासी दशरथ सिंह उम्र 53 साल पुत्र चतुरा लोधी ने भौती थाने में रविवार को बेटी के लापता होने की सूचना दी। पिता ने बताया कि 8 जून की सुबह 6 बजे 15 साल की बेटी घर से कोचिंग पढ़ने निकली थी। कोचिंग के बाद वापस घर नहीं लौटी। पिता का कहना है कि साकेत अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल निवासी भौंती से बेटी फोन पर बात करती थी। पिता ने आशंका जताई है कि संभवत उक्त युक्क ही बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है।