शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज सुबह 10 बजे इलाज कराने जा रही एक फैमली में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक फिसलती हुए चली गई, एक पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और मासूम बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम उमरी की रहने वाली बंधना जाटव ने बताया कि हम लोग आज सुबह 10 बजे इलाज कराने के लिए जा रहा थे, बाइक पर मेरी सास, बच्चा और मेरा पति भी बाइक पर सवार था। तभी बीच रास्ते में एक बाइक सवार नशे की हालत में लतपत होकर आया और आकर सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मेरे बच्चे का हाथ फैक्चर हो गया और मेरे पति और सास के यहां भी चोटें आई है। इसके साथ ही बंधना जाटव की देवरानी मीरा बाई जाटव ने बताया कि इस हादसे में मेरी भाभी ज्यादा घायल हैं और उनके यहां सिर, नाक, पैर और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। सभी को एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार को पकड़ लिया गया था।