शिवपुरी। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 29 जून शनिवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी आएंगी और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 29 जून को प्रातः 6.30 बजे ग्वालियर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रातः 8.30 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस आएंगी एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत प्रातः 9.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।