शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां दो भाई अपनी बहन के यहां से लौट रहे थे तभी रोड़ पर पत्थर होने के कारण बचाव में गाड़ी पत्थर से टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे छोटे भाई के यहां सिर, कांधे व हाथ में चोट आई हैं। इसके साथ ही दूसरे के यहां हाथ में हल्की सी चोटें आई हैं। एक को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उसका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम खजूरी थाना सिरसौद के रहने वाले समीर शाक्य ने बताया कि मैं अपने ताऊ के लड़के हरिओम पुत्र गोरेलाल शाक्य के साथ एक रिश्तेदार के यहां खर्च में गया था और वहीं से में अपनी बहन के यहां हुसैनपुर चला गया था तभी वहां से लौटते समय गेलोनी रोड पर पत्थर डले होने के कारण, बाइक अनबैलेंस हो गई और में जाकर नीचे गिर गया।
जिससे में सिर, हाथ, और कंधे में चोट आई हैं इसके साथ मेरा ताऊ का लड़का हरिओम के यहां भी हाथ में चोट आई हैं वहां से हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेरा उपचार जारी हैं।