SHIVPURI NEWS - किसान का बेटा गिरवर यादव बना अधीनस्थ लेखा अधिकारी, घर पहुंचकर दी लोगों ने बधाई

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा से 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम निचरौली में एक साधारण किसान परिवार हरि सिंह यादव के पुत्र द्वारा करैरा क्षेत्र का नाम पूरे अंचल में रोशन कर डाला।  निचरौली ग्राम के रहने बाले गिरवर यादव इतने साधारण किसान परिवार से आते है कि समय से कोचिंग की फीस तक नही भर पाते थे लेकिन उनके पिता की बेटे को पढ़ाने की जिद कभी कम नही हुई । पिता ने घर मे सुख सुविधा को न देखते हुए अपने पुत्र को पढ़ाने में ही अपनी पूरी किसान जीवन की पूंजी लगा दी।

जिसका परिणाम उनके पुत्र गिरवर यादव ने अधीनस्थ लेखा अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर(अनुपूरक) बनकर पिता को दे दिया।  गिरवर यादव ने अपने इस पद का श्रेय अपने पिता को दिया अगर वह अपने पुत्र पर विश्वास नही जताते तो यह पद हासिल नहीं कर पाते । स्वागत करने बालो में मुख्य रूप से टोडा सरपंच जितेंद्र यादव , शैलेंद्र यादव , सतीश वर्मा ,साहब सिंह यादव , रज्जु यादव एवं हजारो आस पास के ग्रामीण जन एवं करैरा शहर के युवा एवं यादव समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।