शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गौशाला में निवास करने वाले एक 60 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी से परेशान होकर एक शिकायती आवेदन लेकर एसपी शिवपुरी के पास पहुंचा। बुजुर्ग का कहना था कि मेरी पत्नी से परेशान कर रही है शादी के 25 साल बाद भी उसके पहले पति से संबंध है,और वह उसके साथ रहने चली गई। अब वह पुन:वापस आ गई तो मुझे मेरे घर से निकाल देना चाहती है।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद बैरागी पुत्र भूदास वैरागी उम्र 60 साल निवासी गौशाला ने बताया कि मेरी पहली पत्नी रामबाई कि मृत्यु आज से 25 साल पहले ही हो गई थी जिसके बाद मैंने धनिया बाथम से दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद वह मेरे साथ 20 साल तक रही।
कुछ दिन पूर्व ही वह अपने पहले पति भूमन बाथम के पास दोबारा वापस चली गई थी तथा मेरे घर का सभी सामान भी अपने साथ ही ले गई थी जिसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला परन्तु कुछ दिन पहले ही वह घर वापस लौट कर आ गई लेकिन अब वह मेरे घर को अपने नाम कराना चाहती है तथा मुझे ही मेरे घर से निकालने और जान से मारने कि धमकी दे रही है।