दिराना। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे के सिकंदरा आरटीओ बैरियर के पास सेठ जी ढाबा के सामने झांसी से पिछोर जा रही सवारियों से भरी बेतवा बस खड़े ट्रक से जा टकराई। चालक को नींद आने के चलते हादसा हुआ दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए।
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा आरटीओ बेरियल के सेठ जी होटल के सामने सोमवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया जहां दोपहर से सवारी से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई इस दुर्घटना में 12 से अधिक सवारी घायल हो गए सभी को 108 से झांसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग छह लोगों की हालत गंभीर बताई गई सभी का उपचार किया गया।
यह है मामला
बेतवा बस 30 से 40 ज्यादा सवारी को लेकर झांसी से पिछोर जा रही थी इस दौरान सिकंदरा आरटीओ बेरियल के समीप सोमबार की दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खडा ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के बाद सवारी में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला।
मौके पर दिनारा पुलिस पहुंचे विनोद गौतम सुल्तान सिंह दीपक उपाध्याय अशोक तिवारी आशीष शर्मा ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को झांसी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें अरुण रजक पुत्र भैया लाल रजक निवासी पिछोर राजा भैया पुत्र केशव सिंह चौहान निवासी नया अमोला रीता पत्नी श्याम सुंदर निवासी मथनपुरा झांसीबीरानी लोधी पति बृजेश लोधी नया खेड़ा भौती अशोक लोधी सन ऑफ निर्भय लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर अशोक लोधी सन ऑफ निर्भय लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर आदि।
घायल ने कहा नीद के कारण हुई घटना
सड़क दुर्घटना में नेशनल हाईवे पर घायल किशोरी वंशकार ने बताया कि झांसी से से पिछोर के लिए निकले थे तभी खडे ट्रक में पीछे से बस चालक ने टक्कर मार दी बस चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ ।