शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में रहने वाले एक युवक की गांव में रहने वाले दो लोगो ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी,युवक की पत्नी का आरोप है पति के साथ मारपीट कर दी और घसीटते हुए अपने घर ले गए और करंट लगाकर मारने की कोशिश की है।
घायल लक्ष्मण जाटव की पत्नी सविता जाटव ने बताया कि मेरी पति बीते रोज 9 बजे खेत से घर आ रहा थे,तभी रास्ते में गांव के रहने वाले वीरू परिहार पुत्र बद्री परिहार पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में रोक लिया और सिर मे कुल्हाड़ी मार दी।
इसके बाद दोनो इनको घसीट कर अपने घर ले जाकर लाइट के तारों से करंट लगाया इसके बाद यह बेहोश हो गए,इनका मरा हुआ समझ कर छोड कर भाग गए। पडोस में रहने वाले जीजा को यह सब जानकारी मिली तो उन्होंने ताला तोड बाइक की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जिसकी सूचना करैरा पुलिस को मौके पर दी गई। घायल लक्ष्मण जाटव ने बताया कि वीरू मेरी पत्नी व बेटी के साथ अभद्रता करता था जिसके चलते कई बार हमारी बहस हुई जिसका बदला उसने आज ले लिया।