शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक परिवार में देवर और भाभी में जमीन को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्साई देवर ने अपनी भाभी के सिर में डंडा मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरौदा कटारा थाना बैराड़ के रहने वाले रघुवीर बघेल ने बताया कि मेरी पत्नी त्रिवेणी बघेल उम्र 35 साल और छोटे भाई दंगल बघेल के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी हो गई। इसी कहा सुनी के बीच नाराज छोटे भाई दंगल बघेल ने पत्नी के सिर में डंडा मार दिया।
जिसके बाद पत्नी के कान और मुंह से खून निकलने लगा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। बैराड पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है।