शिवपुरी। आईटीबीपी करैरा मैस में काम करते समय मेस कमांडर के सीने में अचानक दर्द हुआ और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मैस में मौजूद अन्य जवान उन्हें लेकर आईटीबीपी हास्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अभिमन्यु कुमार उम्र 44 साल पुत्र सिंधु प्रसाद हैड कांस्टेबल एसडब्लूटीएस आईटीबीपी करैरा ने पुलिस थाना करैरा में बताया कि रविवार की शाम करीब 4:30 बजे विनोद कुमार (46) पुत्र सूरत सिंह निवासी जाधव नगर रवझाया वाला मोहल्ला सहारनपुर उप्र हाल (सीओबी) एसडब्लूटीएस आईटीबीपी करैरा मैस में मैस कमांडर की ड्यूटी कर रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। स्टाफ के लोग उन्हें एंबुलेंस से आईटीबीपी हास्पिटल ले गए जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।