शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां बीते शनिवार को एक 59 वर्षीय वन विभाग का कर्मचारी किसी काम से पिछोर गया था तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मारी दी, जिससे वह घसीटता हुआ आधा किलो मीटर दूर पड़ा। वहां से युवक को तुरंत ही एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी फतेहपुर रोड़ काली माता मंदिर शिवपुरी का रहने वाला वन विभाग का कर्मचारी शिवकुमार शर्मा पुत्र दया प्रसाद शर्मा उम्र 59 साल बीते शनिवार को किसी काम से पिछोर गया हुआ था तभी शाम 5 बजे वापस लौटते समय अमोला थाने के पास एक अज्ञात डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह घिसटता हुआ आधा किलोमीटर दूर पड़ा।
जिससे वह शरीर गंभीर घायल हो गया। जिससे उसके सिर में 10 टांके, छाती में चोट और पीठ में 2 टांके एवं एक पैर टूट गया हैं। तथा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत ही एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी हैं।