शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में देवरी कला गांव मे घर जमाई बनकर रह रहे एक युवक के साथ ससुर साले ने मिलकर मारपीट कर दी। बैराड़ पुलिस ने ससुर-साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़ित को सरकार की योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हो चुकी थी। इसके चलते अब युवक अपने ससुराल को छोड़कर अपने गांव जाकर परिवार के साथ रहना चाहता था।
कोल्लापुर के रहने राजकुमार पुत्र बादामी आदिवासी (35) ने बताया कि उसके गांव में पक्का मकान नहीं था। इसके चलते में अपनी ससुराल देवरीकला अपनी पत्नी रामस्वरी आदिवासी के साथ रहने लगा था। लेकिन मैंने अपने गांव कोल्लापुर में सरकारी आवास के लिए आवेदन भी कर दिया था। कुछ माह बाद उसके नाम कुटीर स्वीकृत हो गई थी। उसने अपने गांव जाकर कुटीर बनवाकर गांव में ही रहने का मन बना लिया। यह बात गुरुवार रात उसने अपनी पत्नी रामस्वरी आदिवासी को बताई थी और उससे वापस गांव चलने की बात कही थी।
इसी बात से उसका ससुर रघुवीर आदिवासी, साला अतरसिह उर्फ कड्डी आदिवासी भड़क गए और उसकी पत्नी रामस्वरी आदिवासी को ले जाने मना करने लगे। जब उसने पत्नी को ले जाने की बात पुनः कही तो उसके साथ ससुर और साले ने मारपीट कर दी। पीड़ित राजकुमार पुत्र बादामी आदिवासी की शिकायत पर बैराड़ पुलिस ने रघुवीर आदिवासी, अतरसिह उर्फ कड्डी आदिवासी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।