पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले ग्राम वेसी में मंगलवार की सुबह एक किसान के खेत पर लगे बोर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार रमेश उम्र 49 साल पुत्र लोहरे राम धाकड़ निवासी ग्राम वेसी थाना पोहरी मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे अपने खेत पर गया था। खेत पर पहुंचने पर जब रमेश ने पानी के लिए बोर चालू किया तो उसे करंट लग गया और वह वही गिर गया। इस दौरान रमेश का भाई पूरन सिंह पीछे से आ गया और उसे इलाज के लिए पोहरी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।