शिवपुरी। ग्वालियर सिंधिया राजघराने के महाराज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव जीतने के बाद और देश दूरसंचार मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवपुरी आ रहे है,इसलिए प्रशासन सहित भाजपा ने सिंधिया की एक दिवसीय दौरे के लिए 48 घंटे पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी है,भाजपाई और सिंधिया समर्थक नेताओं ने स्वागत के लिए शहर को सिंधिया मय कर दिया है वही प्रशासन ने ट्रेफ्रिक का रूट प्लान तैयार कर लिया है जो आज दोपहर 2 बजे से लागू हो जाऐगा।
पहले पढ़िए दूरसंचार मंत्री का दौरा कार्यक्रम
देश के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम 5 बजे शिवपुरी आ के हैं। चूंकि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद और मोदी मंत्रिमंडल में स्थान हासिल करने के बाद वह पहली बार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर है। इसके तहत वह शाम 5 बजे गुना बाईपास से झांसी रोड के लिए प्रवेश करेंगे। इसके बाद उनका काफिला थीम रोड से होते हुए सीधे यादव होटल के सामने बने सभा मंच पर पहुंचेगा जहां वह हर्ष और आभार सभा को संबंधित करेंगे।
इसके बाद शहर में 5 जगह वह कार्यक्रमों में शामिल होकर रात 8.45 बजे वह मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के दर्शन कर ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने मौका मुआयना किया।
यह रहेगा आज का ट्रैफिक प्लान
- झांसी तिराहा से माधव चौक की ओर आने वाले वाहन काली माता मंदिर, सुभाष चौक, नीलगर चौराहा, विष्णु मंदिर, धर्मवीर भाटी होते हुए परशुराम चौराहा की तरफ डायवर्ट रहेगे।
- झांसी तिराहा से गुना नाका की ओर जाने वाले वाहन आईटीआई तिराहा होते हुए गुना नाका तरफ जाएंगे।
- गुना नाका से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन फतेहपुर चौराहा होते हुए पोहरी चौराहा से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
- एमएम चौराहा एवं अग्रसेन तिराहा से गुरुद्वारा चौराहा तरफ जाने वाला ट्रैफिक अस्पताल चौराहा की तरफ डायवर्ट रहेगा।
- अस्पताल चौराहा से माधव चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोटरी चौराहा एवं कस्टम गेट की तरफ डायवर्ट सोगा।
- ग्वालियर नाका से माधव चौक की तरफ आने वाले वाहन लक्ष्मीनिवास तक आ सकेंगे। लक्ष्मीनिवास से उक्त वाहनों को इंस बिल्डिंग, अनाज मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- पोहरी बस स्टैंड से झाँसी, गुना एवं ग्वालियर जाने वाली समस्त प्रकार की बसें सिंह निवास पुल होकर झांसी, गुना एवं ग्वालियर के लिए जा सकेगी।