कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले सुनाज गांव मे रिटायर्ड टीआई विजय बहादुर सिंह बुन्देला के फार्म हाउस पर आग लगने से लाखो रूपए का खेती करने के सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार सुनाज रिटायर्ड टीआई विजय बहादुर सिंह बुन्देला के खेत पर बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी के दौरान के खेत की मेड़ पर रखे टमाटर व शिमला मिर्च के बांस, ड्रिप सिस्टम, रस्सी आदि जलकर खाक हो गई। उक्त सामान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
रिटायर्ड टीआई विजय बहादुर सिंह बुन्देला का कहना है कि स्पार्किंग के कारण आग लगी हो या फिर किसी मजदूर ने बीड़ी आदि पी हो उससे आग लग गई हो। आग इतनी तेजी से भड़की की उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग को बुझाने के लिए कोलारस से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।