बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले एक गांव में शनिवार की शाम एक युवक ने अपनी पड़ोसन को घर में अकेला पाकर उसका बलात्कार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पीड़िता 15 जून की शाम करीब 6 बजे अपने घर पर अकेली आंगन में बैठी थी। इसी दौरान गांव का सचिन कुशवाह उसके आंगन में आ गया और उसका हाथ पकड़कर उसे जबरन घर के अंदर ले जाकर उसका बलात्कार कर दिया । पीड़िता की चीख पुकार सुनकर उसका जेठ मौके पर आ गया और उसे सचिन को पकड़ लिया।
पीड़िता के जेठ ने फोन पर उसके पति को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पीड़िता ने पति को सारा घटनाक्रम बताया व थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।