SHIVPURI NEWS - पिछोर विधानसभा की ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार का मामला गूजेंगा सदन में,लगाया प्रश्न

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पिछोर विधानसभा के भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाया है। इसमें पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह के गृह गांव करारखेड़ा भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार तारांकित प्रश्न क्रमांक 2130 के अनुसार पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने पंचायत मंत्री से पूछा है कि पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) पिछोर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड पिछोर की ग्राम पंचायत करारखेड़ा, बड़ेरा, बिरौली एवं विकासखंड खनियाधाना से बामोर कलां, झलकोई, विशुनपुरा, राजापुर, मसूरी, सिलपुरा, मुहारीकला, भरसुला, खिरकिट व हषर्रा ग्राम पंचायतों को विगत सात वित्तीय वर्षों में किन-किन मदों में वर्षवार कितनी-कितनी राशि प्राप्त हुई है? विवरण दें

यह बताने की कृपा करें कि प्राप्त राशि से ग्राम पंचायतों ने क्या-क्या कार्य कराये हैं एवं किन-किन प्रयोजनों में राशि का व्यय किया है? (ख) प्रश्नांश (क) उल्लेख ग्राम पंचायतों में क्या सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण कर लिये हैं? यदि हां तो पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण-पत्र उपलब्ध करावें व अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दें। (ग) प्रश्नांश

(क) उल्लेखित कार्य किन तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में किये गये और किनके द्वारा कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया है? विवरण दें। क्या विभाग निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा, अनियमितता व बिना कार्य के राशि के आहरण एवं दुरुपयोग को लेकर उक्त उल्लेखित ग्राम पंचायतों की विस्तृत जांच करायेगा? यदि नहीं तो क्यों? यदि हां तो कब तक ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर पंचायत मंत्री को विधानसभा सदन में 8 जुलाई को देगें।