शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज सुबह तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से कोलारस गये हुए थे, तभी कोलारस से लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक जाकर दूर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी कस्बा थाना के रहने वाले खाटू सिंह पटेलिया उम्र 32 साल ने बताया कि आज सुबह मैं और मेरे साथी सिकल सुनील पटेलिया, बिट्टू सिंह पटेलिया किसी काम से कोलारस गये हुए थे तभी वापस लौटते समय करीबन 11 बजे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में आकर पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मेरे यहां सिर और दोनों पैरों गंभीर रूप से चोटें आई हैं तथा मेरे साथी सिकल सुनील और बिट्टू के यहां पैरों में चोटें आई हैं जिसके बाद ही तुरंत ही एम्बुलेंस की मदद से हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उपचार जारी हैं।