पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरई में रविवार-सोमवार की रात ग्राम मढ़ा जिला मुरैना से बारात आई थी इस दौरान दूल्हे का चाचा 33 केवी बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रामनिवास उम्र 28 साल पुत्र सोबरन आदिवासी निवासी ग्राम मढ़ा जिला मुरैना अपने भतीजे की बारात में पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरई आया था। जहां रामनिवास आदिवासी सुबह करीब 4 बजे तक डीजे में डांस करता रहा और उसके बाद पास ही स्थित 33 केवी के बिजली के खंभे पर चढ़ गया जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई।