कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से मिल रही हैं जहां आज सुबह 10 बजे एक खाटू श्याम भक्त 30 दिनों की पैदल यात्रा के लिये निकला हैं बताया जा रहा हैं कि श्याम बाबा का भक्त अपनी क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए बाबा की पैदल यात्रा के लिए गया हैं। इसके साथ ही श्याम भक्त का नगरवासियों ने फूल माला पहनाकर रवाना किया और युवक का जगह जगह पर स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार निवासी कोलारस का रहने वाला गोपाल रजक खाटू श्याम का बहुत बड़ा भक्त हैं और वह कईयों बार बाबा के दर्शन करने गया हैं, गोपाल इस पहली बार बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला हैं। करीबन 500 किलोमीटर की यात्रा को 30 दिनों के अंदर पूरी करने का लक्ष्य बनाकर वह रवाना हुआ हैं। जाते समय उसका क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उसकी मनोकामना पूरी होने हेतु शुभकामनाएं भी दी।
बताया जा रहा हैं कि गोपाल की रूकने और खाने की व्यवस्था मंदिरों पर की गई हैं। वह रात के समय मंदिरों पर रूकेगा और वहां भोजन करेगा, इसके साथ ही गोपाल कोई निशानी लेकर भी गया हैं।