शिवपुरी। आनलाइन बैंकिंग सुविधा से जहां आमजन को बैंकिंग के कार्य करने में आसानी हुई है वही आनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों को आपका खाता खाली करने का मौका भी मिल जाता है। कहते है कि नजर हटी दुर्घटना घटी,यह स्लोगन सडको पर लिखा होता है लेकिन यह स्लोगन अब आनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने वाले लोगों पर अधिक सटीक बैठता है ऐसा की कुछ हुआ है कि शिवपुरी शहर की खेड़ापति कॉलोनी में निवास करने वाले संजीव के साथ।
जानकारी के अनुसार संजीव पुत्र पीएन विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी खेड़ापति कालोनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसका बचत खाता क्रमांक 63004610005 भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरुद्वारा चौक शिवपुरी में है। इसी क्रम में में 14 फरवरी 2024 को मोबाइल नंबर 9487022861 से एक फर्जी लिंक उसके मोबाइल नंबर 9425488159 पर दोपहर 2:11 बजे प्राप्त हुई थी।
उक्त लिंक के माध्यम से मेरे द्वारा इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन सामान्य रूप से किया जा रहा है। उक्त लिंक के माध्यम से मेरे द्वारा किसी भी खाताधारक का खाता नंबर या नाम या मोबाईल नंबर टाइप नहीं किया गया। जबकि उसके खाते से 31555 रुपये एवं 1339 रुपये पार कर लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।