शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक पिता अपने बच्चों को लेकर रिश्तेदारी मे गया हुआ था तभी रास्ते में कुत्तो के पीछे पड़ने से मेरी बाइक अनियंत्रित होकर पाइप में जा घुसी, जिससे मेरे यहां व मेरे बच्चों के यहां गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मुडखेड़ा थाना सतनवाड़ा के रहने वाले मुकेश आदिवासी उम्र 40 साल ने बताया कि मैं अपनी रिश्तेदारी में हिम्मतगढ़ गया था अपने बच्चों को लेकर, तभी लौटते समय रास्ते में मेरी बाइक के पीछे कुत्ते पड़ने लगे, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वह नियंत्रित होकर पाइप में जा घुसी।
जिससे मेरी आंख में काफी गंभीर चोट आई हैं और पैर, हाथ में चोट आई हैं। मेरे बच्चे दीपक और मनीषा के यहां भी चोटें आई हैं। जिसके बाद हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मेरा इलाज जारी हैं।