कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में खतोरा के पास राधे-राधे होटल के नजदीक फसल बेचने आया किसान जब वापस लौटा तो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मोंटी पुत्र रघुराज यादव उम्र 22 साल निवासी छिकरी थाना कवाया मंगलवार रात बदरवास मंडी से फसल बेचकर ट्रैक्टर से वापस जा रहा था तभी खतौरा के निकट राधे-राधे ढाबा के पास ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली के पहिए की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।