शिवपुरी। सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले कमालगंज के पुल के पास रहने वाले एक युवक अपने ही घर में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर मामले ही विवेचना शुरू कर दी,बताया जा रहा है कि युवक अपनी नौकरी को लेकर डिप्रेशन मे चल रहा था।
जानकारी के अनुसार कमलागंज निवासी 28 वर्षीय युवक अमन पुत्र स्व. उत्तम नरवरिया ने आधी रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, परंतु बताया जा रहा है कि अमन पढ़ा लिखा युवक था और उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए कई डिप्लोमा आदि भी कर लिए थे।
परंतु लगातार प्रयास करने के बावजूद वह नौकरी पाने में सफल नहीं हो पा रहा था। ऐसे में वह कुछ दिनों से परेशान रहने लगा था। माना जा रहा है कि अमन ने डिप्रेशन के चलते ही आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।