शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक 30 वर्षीय युवक अपने किसी निजी काम से कहीं जा रहा था तभी रास्ते में एक ऑटो तेज रफतार में आया और पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे में गिर गया, मुझे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि इसके यहां 6 टांके आये हैं और एक पैर टूट गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम आनंदपुर पचावली के रहने वाली कलक सिंह आदिवासी पुत्र कल्लू आदिवासी ने बताया कि आज सुबह अपने निजी काम से सुनाज चक्क जा रहा था तभी एक ऑटो चालक आया और उसने पीछे से मेरी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे में बाइक से नीचे जा गिरा, और मेरे यहां सिर में 6 टांके और एक पैर टूट गया हैं। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से मुझे शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मेरा उपचार जारी हैं।