बदरवास रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति बदरवास द्वारा यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा प्रतिदिन जारी है। समिति द्वारा यात्रियों को शीतल पेयजल हेतु ठंडे पानी कैम्पर व्यवस्था एवं स्थायी प्याऊ से जलसेवा अभियान लगातार चल रहा है। पेयजल हेतु दोनों व्यवस्थाओं से ठंडा पेयजल गर्मी से तपते यात्रियों को शीतलता प्रदान कर रहा है।