करैरा। करैरा के चनौरा गांव में 22 साल की नवविवाहिता रविवार की सुबह शौच करने घर से बाहर गई थी। सांप के डंसने से नवविवाहिता की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कांता गुर्जर उम्र 22 साल पत्नी अजयपाल गुर्जर निवासी चनौरा करैरा की सर्पदंश से मौत हो गई है।
परिजन करैरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने करैरा थाना पुलिया को बताया कि कांता रविवार की सुबह 5 बजे शौच करने गई थी। सांप ने बाएं पंजे में डंस लिया। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। परिजन का कहना है कि हम तुरंत इलाज के अस्पताल ले गए लेकिन बचाया नहीं जा सका।