शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा खुर्द गांव में अनजान व्यक्ति के घर आने के शक में महिला के पति और देवर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों ने उसे गर्म चमचे से शरीर के कई हिस्सों पर जला दिया। महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
रविता धाकड़ ने बताया कि एक दिन पहले दोपहर 4 बजे वह अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान मेरा पति विनोद धाकड और देवर मजबूत सिहं धाकड आए और कहने लगे कि घर कौन आया था। चूंकि में सो रही थी। इसी के चलते मैंने सोने की बात कहते हुए घर आने-जाने वालों को बारे में कुछ पता नहीं होने की बात कही। इसी बात से भड़के पति और देवर ने लाठियों से उसकी मारपीट कर दी और मुझे जला दिया।
महिला ने बताया कि इसके बाद वह एक दिन तक घर में ही पड़ी रही। फिर उसने अपने भाई और फूफा को घर बुलाया। तब वह थाने शिकायत करने पहुंच सकी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति-देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।