शिवुपरी। शिवपुरी जिले के डीएफओ सुधांशु यादव पर आज की काली रात मे पर्चा बार हुआ है। डीएफओ के चरित्र पर उंगली उठाते और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इन पर्चो को बाणगंगा से लेकर कर्बला के पुल की दीवार पर चिपकाए गए है। इन पर्चो पर डीएफओ को रिश्वत खोर ओर भ्रष्टाचारी बताया है और शिवपुरी से हटाने की मांग की है।
चिपके हुए पर्चो पर उल्लेखित है कि डीएफओ सुधांशु यादव खनन माफिया से मिले है जंगल को कटवा रहे है और मोटी रिश्वत लेते है इनको हटाओ और शिवपुरी बचाओ। इन पर्चो के सूचना के डीएफओ ने वन विभाग के कर्मचारियों को लगाकर हटावा दिया है। इस मामले में डीएफओ सुंधाशु यादव का कहना है कि मैंने इन पर्चो को लेकर पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवा दी है। इसके अतिरिक्त डीएफओ पर चरित्र का गुणगान इस पर्ची को लेकर किया है। इसमें एक महिला रेंजर का नाम भी अंकित था।
इस पर्चा काण्ड के बाद विभाग में ही राजनीति तेज हो गई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पर्चा काण्ड जंगल वाले विभाग केे किसी कर्मचारी का काम है।