पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले एक गांव में रहने वाली एक 22 साल की विवाहिता अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर अपने घर से फरार हो गई। पति ने एक राजस्थान के युवक को उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पोहरी पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लव शाक्य उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुबारकपुर हाल निवास जेल के पीछे थाना पोहरी ने पुलिस को बताया कि वह 2 दिन पहले मजदूरी करने मुबारकपुर गांव गया था। शाम को जब घर लौट कर आया तो पत्नी और डेढ़ साल की बेटी उसे घर पर नहीं मिले।
2 दिन तक आसपास रिश्तेदारी सब जगह तलाश की लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। लव शाक्य ग्राम विंची राजस्थान के केदारी शाक्य पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।