शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाओं के क्रम में सोमवार से दसवीं की विषयवार पूरक परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र आयोजित हुआ।
हिन्दी में जिले भर में कुल 103 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली थी, जिनमें से 97 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि छह परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछोर, नरवर पोहरी व कोलारस में कोई भी परीक्षार्थी गैरहाजिर नहीं रहा, जबकि शिवपुरी, खनियाधाना, बदरवास में 1-1 व करैरा में तीन परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। किसी भी क्रेंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। राठौड़ ने बताया कि पूरक परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को हाई स्कूल के महत्वपूर्ण गणित विषय का प्रश्न पत्र आयोजित होगा।