शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज कल शाम कुछ ग्रामीण जंगल में बांस काटने के लिए गए हुए थे तभी लौटते समय उनका ट्रैक्टर पलट गया और 4 लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद का रहने वाला शिवकुमार आदिवासी उम्र 35 साल ने बताया कि हम कल सोमवार की शाम 5 बजे की बात हैं मैं और मेरे साथ 8 लोग थे जिनमें बृजमोहन आदिवासी, चतुर सिंह आदिवासी, मिथुन आदिवासी, गणेश आदिवासी आदि टोटल 9 लोग बांस काटने मुंडाखेड़ा गये हुए थे तभी लौटते समय नदी की पुलिया पर आकर ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली पलट गई।
हम 5 लोग गंभीर घायल हो गये। एवं 4 लोगों के यहां मामूली चोटे आई हैं। तथा हमें लोगों की मदद से एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार जारी हैं।