शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रचंड गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए 5 जून तक जिले के सभी 2442 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया है। आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन स्थगित रहने की अवधि में पात्रता अनुसार नाश्ता एवं गर्म पका भोजन उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में, इस अवधि में हितग्राहियों को टेक होम राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन स्थगन की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका केन्द्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य तथा रिकार्ड संधारण, गृह भेंट इत्यादि संपादित करेंगी।