शिवपुरी। शहर के शक्तिपुरम खुड़ा में रहने वाले 2 वर्षीय बालक कृष्णा भसीन को रेयर डिजीज एसएमए होने एवं उसका उपचार बहुत महंगा होने की वजह से परिवारजन चिंतित थे। पत्रिका ने बालक व परिजन की इस पीड़ा को प्रमुखता से उठाया तो शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने बाल के उपचार के लिए एक पत्र एम्स को लिखा है।
साथ ही सीएमएचओ ने बालक के अभिभावक को भी एक पत्र भेजा है, जिसमें उल्लेख किया है कि कृष्णा पुत्र शुभम भसीन (उम्र 2 वर्ष) को रेयर डिजीज एसएमए होने की जानकारी प्राप्त हुई है। दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में उत्कृष्टता केन्द्र बनाया गया है, जिसमें आवश्यक उपचार एवं संभव सहायता का प्रबंधन किया गया है। बीमारी के संबंध में आप सुविधा अनुसार एम्स भोपाल में डॉ. रानू त्रिपाठी से संपर्क करें। स्थानीय स्तर पर अखिलेश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।