शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बीते 24 घंटे में 02 थाना प्रभारी बदल दिए है। जिले के सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल को लाइन भेज दिया है अब सुभाषपुरा थाने की कमान उप निरीक्षक राजीव कुमार दुबे को दी है। वही करैरा थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा को लाइन भेज दिया वही अब नए थाने की कमान विनोद कुमार छावई के हाथ में होगी।