कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी सीमा में आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक से मिनी ट्रक टकरा गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देवास निवासी व्यापारी रसीद पुत्र कासिम खान आगरा से जूते- चप्पल मिनी ट्रक में भर कर देवास जा रहा था। उसके साथ में उसका एक कर्मचारी मोहम्मद राज भी था। बुधवार सुबह जैसे ही उसका वाहन पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास से गुजरा तो गुना तरफ से आ रहे एक ट्रक ने मिनी ट्रक में तेजी से टक्कर मार दी। घटना में व्यापारी व हेल्पर गंभीर घायल हो गए, जबकि व्यापारी के कर्मचारी मोहम्मद राज की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।