SHIVPURI NEWS - 20 जून को शहर के इन 14 इलाकों में टैंकर से पानी सप्लाई होगा

Bhopal Samachar
शिवपुरी नगर पालिका ने सूचित किया है कि, 20 जून को शहर के नीलगर चौराहा, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, लुधावली, बडौदी, खरज्जा गली, हसं बिल्डिंग, गांधी कॉलोनी, नौकरी बछौरा, पुलिस लाइन के पीछे, बसंत विहार, विजयपुरम, इन्द्र पुरम आदि क्षेत्रों पर जल प्रदाय किया जावेगा।

शिवपुरी नगर पालिका का दावा पढ़िए

नगर पालिका शिवपुरी द्वारा दावा किया गया है कि जल प्रदाय हेतु 494 ट्यूबवैल, 17 बड़ी पानी की टंकी, 06 सम्पवैलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिन स्थानों पर ट्यूबवेल/मडीखेडा पाइप लाइन नहीं है, वहां निकाय द्वारा 17 टैंकर से जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में मडीखेडा पाइप लाइन एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट दोनो पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है।

शिवपुरी शहर में आज इन इलाकों में वाटर सप्लाई हुआ

नगर पालिका से जारी प्रेस नोट में दावा किया है कि आज शिवपुरी शहर के 481 टूयूबवैल ओर मडीखेडा और बाणगंगा फिल्टर प्लांट के द्वारा शहर में पानी सप्लाई निर्वाध रूप से जारी रही। आज कस्टम गेट, खारा कुंआ, आर्य समाज रोड, वृंदावन धाम, श्री राम कॉलोनी, मंशापूर्ण मंदिर, न्यू विवेकानंद, नमो नगर, बर्फ फैक्ट्री, आदर्श नगर, लोहारपुरा, तारकेश्वरी कॉलोनी, महल कॉलोनी, गौशाला रोड, कल्लन साॅप फैक्ट्री, कांजी काॅलोनी, हरदौल रोड, अम्बेडकर काॅलोनी, जोशी गली, खण्डेलवाल फैक्ट्री, गणेश गली, मनियर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में सप्लाई की गई। तथा जिन क्षेत्रों में मणिखेडा और फिलटर प्लांट की लाइन नहीं और ट्यूबवेल अपनी दम तोड चुके है, 17 टैंकरों से शहर के विभिन्न स्थानों पर 140 ट्रिप द्वारा आमजन को जल प्रदाय किया गया। 

यहां ध्यान देना जरूरी है कि नगर पालिका ने, यह दवा नहीं किया है कि सभी नागरिकों को पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया है। 140 टैंकर पानी किसके घर की टंकी में गया, कोई हिसाब नहीं है।