शिवपुरी। शिवपुरी जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली हुसेन टेकरी के रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया हैं आरोपी तक से ही फरार चल रहा था तभी पुसिल ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये इनाम घोषित किया था तभी पुसिल ने सूचना पर आरोपी को पकड़ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार निवासी हुसेन टेकरी शिवपुरी की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी के साथ 26 अप्रैल 2024 को गायब थी जिसकी गुमसुदगी हमने थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद नाबालिग को ढूंढकर उसका मेडीकल कराया गया जिसके बाद नाबालिग की मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर अजय परिहार पुत्र नवल सिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरसौद अपराध क्रमांक 106/2024 मारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर कथन लेख किये गये कथनों एवं मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण धारा 378 (3) भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई है। आरोपी घटना दिनाक से फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
जिसके बाद आरापी के उपर पराधिक रिकार्ड आरोपी अजय परिहार पुत्र नवाल सिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरोद जिला शिवपरी के विसध्द थाना कोलारस शिवपुरी में अप.क्र. 305/2023 धारा 347, 386, 389, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द है।
सराहनीय भूमिकाः- उक कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर 798 सत्यवीर सिंह, प्र.आर. सुशील जाट, प्र.आर. जिलेन्द्र परिहार, आर. 68 विजय मीणा, आर. 1131 प्रेम सिंह रावत, आर. 897 शकील खॉन, आर 226 जितेन्द्र धाकड, आर. 518 हरिओम यादव