दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले गांव अंबारी में गुरुवार सुबह एक 14 साल के बालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिता ने किसी बात पर से उसे डांट-फटकार लगा दी थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर बालक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बालक की मां की मौत पहले ही हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम अंबारी में अजय उम्र 14 साल पुत्र मंगल सिंह परिहार ने अपने टपरिया के ऊपर बनी अटारी में फंदा बनाकर उस पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त कोई नहीं था। बाद में जब पिता मंगल आया तो उसने पुत्र को फंदे पर लटका देखा। पिता ने तुरंत अजय को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि पिता मंगल ने किसी बात को लेकर अजय को डांट दिया था, इसी के चलते यह घटना हुई है। हम मामले की विवेचना कर रहे हैं।