शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में 15 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किए है,इस लिस्ट में बैराड़ थाना प्रभारी की विवादित कार्यप्रणाली के चलते थाना प्रभारी मनोज राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है और लाइन से टीआई विनय यादव को बैराड़ थाना प्रभारी बनाया गया है,वही लाइन में कुछ दिन पूर्व आमद करा चुके टीआई सुरेश चंद शर्मा को खनियाधाना थाने का प्रभारी सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के 12 एसआई के ट्रांसफर किए है। सतनवाड़ा थाना प्रभारी राजकुमार चाहर को लाइन भेजा है,अब सतनवाडा थाने की कमान कुसुम गोयल को सौंपी है। इसी तरह उपनिरीक्षक रामेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सुरवाया से थाना प्रभारी गोवर्धन, शाकिर अली सिटी कोतवाली से सुरवाया थाना प्रभारी,रामेंन्द्र यादव थाना प्रभारी गोवर्धन से थाना प्रभारी सीहोर, सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर को पुलिस लाइन भेजा गया है।
चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता को थाना प्रभारी सिरसौद बनाया गया है। देवेन्द्र सिंह तोमर, थाना बदरवास में पदस्थ थे इन्हें चौकी प्रभारी खोड बनाया गया है। मुकेश डुबोलिया थाना प्रभारी सिरसौद से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक संजय लोधी पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, उप निरीक्षक विनोद यादव को चौकी प्रभारी हिम्मतपुर से थाना पिछोर,उप निरीक्षक अरविंद छारी थाना पिछोर से कोतवाली भेजा गया।