SHIVPURI NEWS - जमीन पर कब्जा करने गये दबंगों ने आदिवासियों पर किया बंदूकों से हमला, 12 लोग घायल

Bhopal Samachar

शिवपुरी खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में बंदूकों से भी गोलीबारी की गई, जिसमें 10 से 12 लोग घायल हो गये, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं सुरवाया थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी डबियाचुर गांव के रहने वाले आदिवासियों ने बताया कि हमारी वनभूमि की जमीन पर जागती गांव के करीब 101 से 12 लोग कब्जा करने के लिए आये थे जो कि हमारे साथ मारपीट करने लगे। तभी हमें बचाने आये, हमें पिटता हुआ देख पास में जानवर चरा रहे केनवाया गांव के कुछ लोग आये तो उन लोगों ने उन पर भी बंदूकों और कट्टों से गोलीबारी कर दी।

जिसके केनवाया के लोगों में बंदूकों से निकले छर्रे भी लगे है। इस हमले में 4 लोगों को कारतूस से निकले छर्रे लगे जबकि कुल एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये जिसमे 4 लोग गंभीर रूप ले घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।