शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. डाक बंगला उपकेंद्र के 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर तथा 11 के.व्ही.भेड़फार्म फीडर पर 20 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर के बंद रहने से 20 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कॉलोनी, नबाव साहब रोड़, राघवेन्द्र नगर, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरामशीन के पास, मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
उक्त 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर के बंद रहने से 20 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कॉलोनी, नबाव साहब रोड़, राघवेन्द्र नगर, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरामशीन के पास, मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।