शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में आज बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में लगभग 228 उम्मीदवारों का पंजीयन किया गया तथा लगभग 176 आवेदकों द्वारा प्राथमिक चयन एक या एक से अधिक कंपनियों में हुआ है।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेला में चेकमेट सर्विसेज गुजरात में 12 उम्मीदवार, आईएफएफडी शिवपुरी में 15 उम्मीदवार, एसबीआई इंश्योरेंस में 21 उम्मीदवार, एलआईसी शिवपुरी में 13 उम्मीदवार, आईसीआईसीआई में 17 उम्मीदवार, पुखराज हर्बल में 28 उम्मीदवार, इंडसइंड बैंक में 13 उम्मीदवार, आयशर अकादमी शिवपुरी(ट्रेनी) में 15 उम्मीदवार, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी में 42 उम्मीदवार का प्राथमिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।