शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि उसके खाते से क्रेडिट बनाने के नाम पर पैसों की ठगी की गई है जिसकी शिकायत साइबर क्राइम 1930 पर भी की गई हैं।
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह बाथम पुत्र सिरदार बाथम निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां ने बताया कि 16 जून 2024 को मेरे मोबाइल नं 7566933591 पर अन्य मोबाईल नंबर 7439143577 से कॉल आया कि मैं आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा हूं आपको बैंक क्रेडिट कार्ड दे रही हूं।
जिसके लिए आपके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज रहा हूं जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी मेरे जानकारी भरते ही ऑनलाइन वीडियो केवाईसी की गई जिसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से राशि 1211+30885 दो बार 43096 रुपये कट गये जिसकी शिकायत मैंने सायबर काइम 1930 पर कि जिसका शिकायत नंबर P24168005129 है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।