बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गाँव कुल्हाड़ी गांव के पास से निकली रेल की पटरी पर एक महिला की लाश मिली है। लाश की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर महिला की पहचान के लिए जिले के सभी थानों में फोटो भेज महिला की शिनाख्त में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बदरवास थाना पुलिस को 11 बजे सूचना मिली थी कि एक महिला का शव कुल्हाड़ी गांव के पास रेल की पटरी पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। महिला सलवार-सूट पहने हुई थी,महिला पिंक कलर के लाइनिंग वाला कुर्ता पहने है और पीली चुन्नी है। महिला का शरीर रेल कट कर दो हिस्सों में बट गया था। महिला की उम्र 35 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला की शिनाख्त शुरू कर दी है।